कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजयुमो शहर और देहात की तैयारी बैठक आयोजित

THE BIKANER NEWS कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजयुमो शहर और देहात की तैयारी बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई।
शहर ज़िला प्रभारी चंद्रभान नाई ने बताया कि, युवा मशाल रैली (जुलूस) का ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजन करेंगे। मशाल जुलूस का समापन विजय दीप प्रज्वलित कर के किया जायेगा। जो 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक लगातार अखड रूप से 25 घंटे तक प्रज्वलित रहेगा।
देहात प्रभारी सौरभ भाखर ने बताया कि, अवसर पर विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को कारगिल विजय के नायकों के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे और सामूहिक राष्ट्रगान का भी आयोजन किया जायेगा। 26 जुलाई कारगिल दिवस के दिन शाम को एक सार्वजनिक युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति कार्यक्रम होगा। तथा कार्यक्रम में युद्ध वीरों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा।
इस बैठक में भाजपा जिला महामंत्री श्याम पंचारिया, युवामोर्चा देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष वेद व्यास, संयोजक ऋषि पारीक, सह संयोजक भव्य दत्त भाटी, गजेंद्र सिंह, गोविंद सारस्वत, मदन सोनी, रोहिताश व्यास, चैन सिंह, हर्ष पारीक, विकाश बिश्नोई, कारण सिंह, मुकुल स्वामी, अक्षय तंवर, हर्ष सोलंकी, पंकज पीपलवा,…. आदि उपस्थित रहे।