
THE BIKANER NEWS:-
साइबर क्राइम रेस्पांस टीम की सतर्कता से ऑन लाइन ठगी का शिकार हो रहे लोगों को राहत मिल रही है। आपके साथ भी हो तो तुरंत सूचना करे,
ऊन उद्योग कंपनी के मालिक से दिवाली के दिन बिजली बिल के नाम पर ऑन लाइन ठगी करने वाले आरोपी से साइबर क्राइम रेस्पांस सेल की टीम ने २६ लाख रुपए होल्ड करवा दिए हैे। साइबर ठग ने ऊन उद्योग इकाई के मालिक से 36 लाख 60 हजार 985 रुपए की ठगी की थीे। उक्त मामले को साइबर क्राइम रेस्पांस सेल की टीम ने चार दिन तक मशक्कत की इसके बाद उन्हें सफलता मिली है, इसमें परिवादी के 70प्रतिशत धन राशि खाते में होल्ड करवा दी गई हैे। शिकायत दर्ज होने के साथ ही पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में साइबर क्राइम रेस्पांस सेल की टीम ने तत्पर दिखाते हुए ठगी में गए रुपए को होल्ड कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। मामले को लेकर सीसीआरसी के उपनिरीक्षक देवेंद्र सोनी की टीम ने बैंक ट्रांजेक्शंस व यूपीआई ट्रांजेक्शंस को ट्रेस कर कोटा शहर पुलिस की मदद से उक्त राशि होल्ड करवाई है। टीम में कांस्टेबल सीताराम व कोटा शहर के नयापुरा थाने के दिनेश ने सक्रिय भागीदारी निभाई
एक मामला पवनपुरी निवासी दिनेशचंद्र पांडे के साथ ठगी का है, जिनका साइबर क्राइम रेस्पांस टीम ने 13 दिन की महनत के बाद रुपए रिफंड करवा दिए हैं।