बीकानेरमनोरंजन

कार्यशाला में कत्थक के प्रति छात्रों का उत्साह अभूतपूर्व

जिला प्रशासन बीकानेर के तत्वाधान में आयोजित गर्मी की छुट्टियों में कथक नृत्य की निशुल्क कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय नृत्य गुरु एवं नृत्यांगना श्रीमती वीणा जोशी के सानिध्य में चल रही कथक नृत्य की कक्षाओं में अभूतपूर्व रुझान बीकानेर शहर का प्रकट हुआ है दिन प्रतिदिन ना केवल संख्या में वृद्धि हो रही है लोगों का संगीत के प्रति भी इस प्रकार का सम्मान और आदर प्रतिदिन देखने को मिल रहा है सादुल स्कूल में चल रही इस कार्यशाला में 100 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया है जिसमें 4 से 45 वर्ष उम्र तक की छात्राओं ने और वर्किंग तथा हाउसवाइफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है जैसा की विधित है कि प्रशासन की ओर से रविंद्र रंग मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सीखी गई विद्या का प्रदर्शन हेतु अवसर दिया जाएगा जोकि जून के अंतिम सप्ताह में ही होगा सुबह 8:00 से 10:00 तक सादुल स्कूल कोर्ट गेट के पास जो है वहां पर यह कार्यशाला निरंतर चल रही है वर्तमान में कार्यक्रम की कोरियोग्राफी कत्थक शिक्षिका श्रीमती वीणा जोशी ने शुरू कर दी है गुरुवार के दिन कत्थक की वेशभूषा के साथ छात्राएं अपने घुंघरू पूजन का कार्यक्रम करेंगे जोकि शास्त्रीय संगीत का नियम है जिसमें गुरु वाद्य यंत्र और स्थान जहां पर साधना की जाती है वह पवित्रतम होता है और उसकी पूजा प्रार्थना की जाती है कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रशासन एवं समाज के गणमान्य विशिष्ट सृजनशील व्यक्तित्व का सहज ही आगमन हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!