किराड़ू गली में इस ई-मित्रा मालिक के साथ हुई ऑनलाईन ठगी,आप भी हो जाये सावधान

THE BIKANER NEWS

जब से लोगो के हाथों में एंड्राइड फ़ोन आया है तब से सभी का काम आसान हुवा है इसके फायदे अनेक है बस इसी बात का फायदा साईबर अपराधी उठा रहे है और ऑनलाइन ठगी कर रहे है ,अभी कुछ देर पहले ही THE BIKANER NEWS को जानकारी मिली है कि बीकानेर में साले की होली के पास शिव राज़ जी किराड़ू गली में आयुषी ई मित्रा के मालिक नवरत्न व्यास के साथ भी ठगी हुई है मिली जानकारी के अनुसार उनके फ़ोन में एक MSG आया कि आपका खाता बन्द होने वाला है तो आप इस लिंक को क्लिक करे और पेन कार्ड की जानकारी दे काम मे व्यस्त होने की वहज से उंसने पूरी जानकारी नही ली और लिंक को खोल दिया उसके बाद फ़ोन आया कि एक OTP आया है वो बताये और जैसे ही उंसने OTP दिया उसके खाते से 15000 से अधिक राशि कट गई अब साईबर ब्रांच को अवगत करवा दिया…आप सब से भी अनुरोध है कि ऐसा कोई MSG या फ़ोन आये तो कोई जवाब ना दे और बैंक में जाकर ही सम्पर्क करें
