
THE BIKANER NEWS. बीकानेर। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये देश की अग्रणी कोचिंग सेन्टरों में एक कैरियर पॉइंट कोटा सेन्टर की शाखा अब बीकानेर में भी शुरू होने जा रही है। जिसकी भव्य लॉचिंग रविवार को सुबह 11 बजे पटेल नगर में होगी। इस शाखा में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश की तैयारी के साथ साथ कक्षा 9 से 12 के फाउण्डेशन कोर्स की तैयारी भी करवाई जाएगी। सेन्टर एक अभिनव दृष्टिकोण के माध्यम से छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान करता हैं। शुभारंभ समारोह में सेन्टर के नेशनल हैड,स्टेट हैड सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहेंगे।