breaking newsबीकानेर
शहर के इस थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल पुलिस थानान्तर्गत धोरों में सोमवार को एक युवक का शव मिला है। शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पेंट की जेब से आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के मुताबिक युवक की शिनाख्त हरियाणा निवासी रामसिंह पुत्र रुड सिंह के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों को इत्तिला दी है। हाल फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई तथा वह यहां कैसे पहुंचा। पुलिस इसकी छानबीन करने में जुटी है।