
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 26 फरवरी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी” के निर्देशानुसार “बीकानेर लोकसभा” का “जनसंवाद कार्यक्रम कल 27 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे नोखा रोड गंगाशहर स्थित पुरानी चुंगी चौकी” के सामने रखा गया है
इसमें राजस्थान प्रभारी अखिल भारतीय महासचिव श्रीसुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी से जुड़े सभी कांग्रेसजनो से जनसंवाद करेंगे
पूर्व शिक्षा मंत्री विधायक ने सभी से इस जनसंवाद कार्यक्रम में आमंत्रित किया है और अपनी समस्त टीम साथियो के साथ आप इसमे जरूर से उपस्थित रहेंगे।
“जनसंवाद कार्यक्रम”
“दिनाक – 27 फरवरी 2024”
“समय – सुबह 11 बजे”
“स्थान – पुरानी चुंगी के पास नोखा रोड गंगाशहर बीकानेर “
“निवेदक – डॉ बी डी कल्ला”
“पूर्व मंत्री और विधायक, राजस्थान सरकार”
बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇