breaking newsकोलकात्ताहादसा
बड़ाबाजार में आग लगने से मचा हड़कंप

कोलकाता खबर:-महानगर के बड़ाबाजार में आग लगने से मचा हड़कंप। बड़ाबाजार के जमनालाल बजाज स्ट्रीट में दूध गली के एक मकान में अचानक से आग लग गयी जिसे एक बारंगी अफरातफरी का माहौल हो गया।
बताया जा रहा है की आग बिजली के तारों की वजह से लगी।
मोके ओर दमकल की दो गाड़िया पहुची और आग पर काबू पाया। बाज़ार की गलियां छोटी और टेड़ी मेडी है जिसकी वजह से दमकल को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पुलिस और सीएससी की टीम भी पहुच गयी।
आग से जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नही मिल पाई।