झट-पटबीकानेर

गंगाशहर रोड जैन स्कूल के पास शहर की पहली मल्टीलेवल पार्किंग और काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी

THE BIKANER NEWS:-

बीकानेर शहर के लोगो के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही शहर की पहली मल्टीलेवल पार्किंग और काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी चल रही है। 

शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए गंगाशहर रोड जैन स्कूल के पास पुराने बजरी खनन क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग और काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी चल रही है। 

गंगाशहर रोड जैन स्कूल के पास पुराने शहर की ओर जाने वाले रास्ते पर सरकारी जमीन है। यहाँ पर पहल बजरी खनन का कार्य होता था। 

अब जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में यातायात दबाव कम करने के लिए इस क्षेत्र में 37500 वर्ग मीटर में बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुसार मल्टीपार्किंग और कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया है। 

शहर के बीचो बीच इस क्षेत्र में गंगाशहर, भीनासर, रानीबाजार और पुराने शहर के सीधा जुड़ाव है। ये जोधपुर हाईवे से भी सीधा जुड़ा है। 

इसलिए जिला प्रशासन KEM रोड, कोटगेट और बड़ा बाजार में ट्रैफिक कम करने के साथ ही कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाकर कमाई करने की तैयारी में है। 

पुराने खनन क्षेत्र में जमीन पर अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी। यहाँ लगभग 1000 हजार फोर व्हीलर वहां खड़े हो सकेंगे। 

इस पार्किंग का उपयोग हर कोई कर सकेगा। परकोटे में रहने वाले के लिए ये अच्छा विकल्प है। मॉल में आने वाले कस्टमर्स के लिए अलग से पार्किंग भी बनेगी। 
आसपास कोई बड़ा मॉल नहीं 

शहर के परकोटे में लगभग 5 लाख की आबादी है। लेकिन फिर भी यहाँ पर कोई भी बड़ा मॉल नहीं है जहा पर लोग एक ही स्थान पर सब खरीदारी कर सके।

इसके अलावा गंगाशहर, भीनासर और उसके आसपास के इलाको में कोई मॉल नहीं है। लोगो को खरीदारी के अलावा पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। 

शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है। तंग गलियों में लोगो को अपने घरो के आगे वहां खड़े करने पड़ते है जिसके कारण सड़क ओर संकरी हो जाती है। 

इस मॉल से पुराने शहर अलावा गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर रानी बाजार ओर आसपास के नजदीकी क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!