बीकानेर
शहर का ये युवा पुष्करणा सावे के दिन करेगा फ्री खड़गिया पाग का वितरण

THE BIKANER NEWS. शहर में पुष्करणा सावे की तैयारिया जोर शोर से चल रही है।सावे के दौरान शहर में सभी वर्गों में उत्साह का माहौल तो है ही,साथ ही सभी में सहयोग का भाव है।मुरली साफा हाऊस के मोनु पुरोहित ने बताया कि सावे के दिन दूल्हे के निःशुल्क खड़गिया पाग वितरित की जायेगी।ये व्यवस्था केवल पुष्करणा सावे के दिन ही लागू होगी।पुरोहित ने बताया कि इसके लिए उनकी टीम दिन रात खड़गिया पाग बनाने का काम कर रही है।उन्होंने बताया कि पुष्करणा सावे के दिन निःशुल्क फेंटे भी ,मुरली मार्केट में स्थित मुरली साफा हाऊस पर सर्व समाज के बांधे जाएंगे।