बीकानेर

गोपाल बिस्सा बने अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रुपकिशोर व्यास की अध्यक्षता में मूमल गार्डन, जस्सूसर गेट के अंदर रखी गई। बैठक में सभी पदाधिकारी एवम सदस्यगण शामिल हुए। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष श्री जयगोपाल जी ने बीकानेर जिला अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से श्री गोपाल बिस्सा (लोक कलाकार) को नियुक्त किया। इसके अलावा बैठक में 10 अगस्त पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद, बीकानेर के तत्वावधान में होने वाले पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह के स्थान, समय एवम पदाधिकारियों के कार्य निर्धारण पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दसवीं- बारवीं (राजस्थान बोर्ड) में 75% + दसवीं- बारवीं ( सीबीएसई बोर्ड ) में A
BA., B.COM, B.SC, BCA, BFA, LLB, M.A., M.com, M.sc, M.ca, में 70 प्रतिशत अक प्राप्त किये हो MBA, M.Fil MBBS, Ph.D, CPT, Foundation ,CLATE और किसी भी प्रकार की प्रोफेशलन डिग्री जैसे सीए, सीएस , NEET, NEET PG, में जिनका प्रदर्शन अव्वल रहा हो ।
इन सभी प्रतिभाओं को पुष्करणा गौरव समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
सभी प्रतिभागियों की अंक तालिका 5 अगस्त तक स्वीकृत की जाएगी। साथ ही प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां – श्री रूपकिशोर व्यास, राष्ट्रीय अध्यक्ष
9782675057
श्री वीरेंद्र किराडू, महामंत्री
9214088814
श्री किशनकुमार व्यास, न. 9460103100
श्री गोपाल बिस्सा, जिलाध्यक्ष 9950638188
को वाट्सएप कर सकते हैं।
आज आहूत बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रूपकिशोर व्यास, रेलवे कर्मचारी नेता श्री अनिल व्यास, श्री विश्वप्रिय आचार्य, श्रीभा व्यास, महावीर जी ओझा, प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल व्यास, महामंत्री वीरेंद्र किराडू, त्रिलोक बिस्सा, विनयमोहन किराडू सहित पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!