देशधर्म

गौ वंश में फैली लम्पी बिमारी की रोकथाम के लिए युवा आ रहे है आगे

गौ वंश में फैली लम्पी बिमारी की रोकथाम के लिए सरकार के साथ कई अन्य संस्थाए इस बिमारी से गायो को बचाने के लिए अपना योगदान दे रही हैl
ऐसा ही अभियान बीकानेर की एक संस्था भारत डी ग्रुप के सदस्यों द्वारा चलाया गयाl इसमें बीकानेर से कोडमदेसर रोड पर आने वाली 3 गौ शालाओ में दवाई वितरण कार्यक्रम किया गयाl एवम फिटकरी , नीम के पानी से रोड पर गौमाता को नहलाया गयाl लम्पी पीड़ित गौ माताओ को दवाइयों का वितरण किया गयाl साथ ही हल्दी, गुड़ , घी , दलीये की खुराक दीl धीरज मोदी ने बताया की अभियान में निर्मल भार्गव , विशाल भार्गव , आसिफ भाटी, अमन सिसोदिया , तौफीक आदि युवा कार्यकर्ता शामिल हुएl संस्था द्वारा यह अपील की जाती है की जयादा से ज्यादा युवा इस अभियान में जुड़े और गौ माताओ को लम्पी बीमारी से बचाये l .
लम्पी से अपनी आंखे मत चुराओ इसके इलाज का जिम्मा उठाओ।

               
Whatsapp Group

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!