बीकानेर

घरों में दूषित पानी की हो रही सप्लाई, लोग परेशान

THE BIKANER NEWS.जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से भले ही शहर में स्वच्छ पानी की सप्लाई देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि शहर के कई वार्डों में पिछले करीब एक पखवाड़े से दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। नलों में आ रहे दूषित एवं बदबूदार पानी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन लोगों को बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

लोगों में बढ़ा बीमारियां फैलने का भय:

साले की होली के रास बिहारी जोशी ने बताया की बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार घरों में लगे नलों में दूषित पानी आ रहा है। नलों से आ रहे पानी से भारी दुर्गंध भी आ रही है। ऐसे में पानी को पीना तो दूर अन्य कामों में इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो रहा है। दूषित पानी के कारण लोगों में बीमारियां पनपने का खतरा बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!