breaking newsबीकानेरहादसा
ई-रिक्शा और बस की आमने-सामने भिड़ंत,तीन की मौत

THE BIKANER NEWS. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। यह सड़क हादसा अनूपगढ़ से लगने वाले नेशनल हाईवे 911 पर गांव 23 ए पर हुआ है। जहां पर एक ई-रिक्शा और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े छह बजे राजसिंह बावरी, सुखराम बावरी , धनकौर बावरी,दौलतराम बावरी को गांव 8के जाने के लिए अनूपगढ़ से एक ई रिक्शा पर बैठाया था।