चोरो को रास आ रहा है मुरलीधर व्यास कॉलोनी का क्षेत्र,एक और बंद मकान में चोरी

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 7 अप्रेल, बीकानेर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नही ले रही है। खास कर चोरो को मुरलीधर व्यास कॉलोनी का इलाका रास आ रहा है जहां पर बंद घरो को चोर अपना निशाना बना रहे है और पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। ताजा मामला डी 291 का है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परमेश्वर स्वामी पुत्र बजरगं दास निवासी जस्सुसर गेट के बाहर रजनी अस्पताल के पीछे हनुमान मन्दिर के पास ने दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि 4 से 6 अप्रैल तक उनका डी 291 मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मकान बंद था। दो दिन बाद लौटा तो मकान मे लगे लकड़ी के गेट का ताला टुटा हुआ मिला तथा घर मे अंदर के भी ताले टुटे हुए मिले
घर मे लगभग 65 हजार रुपये नगद व सोने की दो अंगूठियाँ व चांदी की दो जोडी पायल व दो सोने तिनके व अन्य घरेलु सामान अज्ञात चोर चोरी करके ले गये । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।