
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर अगस्त के महीने में लगातार हुई तेज़ और रिमझिम बारिश के बाद पुरानी गिनान्नी स्थित भागीरथ टॉक के मकान की छत अचानक आज गिर गई। गनीमत रही की किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घर में रखा सामान का नुकसान हुआ। मोहल्ले वासियों ने बताया भागीरथ एक मजदूर आदमी है मजदूर वर्ग होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। मजदूर वर्ग के भागीरथ के लिए इस तरह घर की छत का गिरना उसके लिए परिवार का पालन पोषण करना और भी कठिन हो जाएगा।