बीकानेरस्वास्थ्य

चिरंजीवी मैराथन:-13 मिनट 30 सेकंड में पूरी की जीता गोल्ड मेडल और 2,100 रुपए नकद पुरस्कार

THE BIKANER NEWS

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से शुक्रवार को जूनागढ़ के आगे से शुरू चिरंजीवी मैराथन में आमजन ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
 जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा आयोजित मैराथन में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पूरे जोश के साथ 4 किलोमीटर की दौड़ आमजन के साथ पूरी की तो उत्साह चरम पर पहुंच गया। 

नगर निगम बीकानेर, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन, एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर तथा लोटस डेयरी द्वारा आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल तथा सीईओ जिला परिषद नित्या के. ने विजेताओं को मेडल, नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रावधानों तथा जुड़ने की प्रक्रिया के बारे में सभी को बताया गया। इस अवसर पर एडीएम सिटी पंकज शर्मा, आयुक्त नगर निगम गोपालाराम बिरदा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ देवेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का प्रोटोकॉल अनुसार निष्पादन जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया।

मैराथन के अंतर्गत 4 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित हुई। 17 से 30 आयु वर्ग के युवा अरुण ने मात्र 13 मिनट 30 सेकंड में ही दौड़ को पूरा कर गोल्ड मेडल और 2,100 रुपए नकद पुरस्कार अपने नाम कर लिया। इसी वर्ग में रणबीर व श्याम बिश्नोई ने सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीता। 30 प्लस सीनियर वर्ग में श्रवण राम ने गोल्ड, हेमंत शीलू ने सिल्वर तथा रणवीर सिंह ने ब्रोंज मेडल जीता। जूनियर आयु वर्ग में मंजीत गोदारा ने गोल्ड, राम किशन ने सिल्वर तथा नितेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। बालिका वर्ग में अनिता चौधरी ने गोल्ड, कविता बिश्नोई ने सिल्वर तथा पूनम सुथार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रकार 4 श्रेणियों में कुल 8,400 रूपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!