बीकानेर

चैरिटेबल स्कूल में “खेल का महत्व” विषय पर सेमिनार आयोजित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर |पवन पुरी साउथ स्थित ब्लू मून चैरिटेबल स्कूल में हरि प्यारी सेवा समिति द्वारा खेल का महत्व विषय पर सेमिनार आयोजित की गई| समिति सचिव विजय कपूर ने बच्चों व अभिभावकों को कहा शिक्षा के साथ खेल की भी जीवन में अहम भूमिका है जिससे बच्चों का संपूर्ण विकास होता है|

स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बताया हमारे प्रीस्कूल का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से शैक्षणिक विकास की नींव रखना , साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि बच्चें विभिन्न स्थितियों के प्रति अपने कार्यों और प्रतिक्रियाओं में परिपक्व हों। हम बच्चों के लिए आकर्षक, सुरक्षित खेल अनुभवों की पहचान करके और उन्हें सुविधाजनक बनाते जिससे जो बच्चों के आत्म-सम्मान और लचीलेपन के साथ-साथ उनके शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक कौशल का निर्माण हो |
विजय कपूर ने बच्चों को गैजेट से दूर रहने और शारीरिक खेलो मे भाग लेने को प्रेरित किया| समिति द्वारा इस अवसर पर बच्चों को मूंगफली रेवड़ी गजक आदि वितरित किए गए|
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण घई,नीति शर्मा, स्नेहा शर्मा, रुखसार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!