google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

जन अधिकार सेना के जन सेवक लगातार कर रहे गौ हितार्थ कार्य सवा सौ किलो लापसी बनाकर गोवंश को खिलाई

THE BIKANER NEWS:-बीकानेरनोखा उपखंड क्षेत्र में लगातार सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा गौ हितार्थ कार्य आरंभ है। और विभिन्न तरह के गौ हितार्थ कार्य जनसेवकों के द्वारा जारी है। इसी के तहत पवित्र माघ मास की पूर्णिमा तिथि के पावन अवसर पर जनसेवकों के द्वारा गोवंश को एक सौ पच्चीस किलो लापसी खिलाई। जनसेवकों ने सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को भी लापसी खिलाई। लगातार गौ सेवा कार्य आरंभ है।संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि गौ सेवा ही सबसे बड़ा सेवा का कार्य है। गौ सेवा से बड़ा कोई ही सेवा का कार्य नहीं है।हमें नियमित गौ सेवा जरूर करनी चाहिए।क्योंकि गौ माता में तैंतीस कोटि देवी देवताओं का वास होता है । और किसी भी भुखे प्राणी की भुख मिटाने से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा बीकानेर जिला सचिव मालचंद सारस्वत, कन्हैयालाल सारस्वत, दिनेश मोहता,दावा ग्राम अध्यक्ष रणजीत सिंह, पण्डित राधेश्याम , जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवरतन नाई , महेश पारीक, अशोक सोनी,राजु राठी, पन्नालाल खाती सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button