google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

धर्मधरा:-शारदीय नवरात्रा पर्व में प्रतिवर्ष “मुनीम जी की कोटडी” में होता है अखंड हरि कीर्तन का आयोजन,80साल से निरंतर चल रहा है

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर – 9 अक्टूबर – स्थानीय नत्थूसर गेट क़े बाहर गोकुल सर्कल पर मुनीम जी सतसंग भवन में शारदीय नवरात्रा क़े 80 वे वर्ष भी अखंड हरि कीर्तन अनवरत जारी हैँ l अखंड हरि कीर्तन समिति क़े अध्यक्ष पूनमचंद व्यास ने बताया कि यह कीर्तन 80 वर्ष पूर्व सत्यनारायण जी व्यास उर्फ़ मुनीम जी ने यहां प्रारम्भ किया जो शारदीय नवरात्रा क़े 80 वे वर्ष अनवरत जारी हैँ l प्रवक्ता राजकुमार व्यास ने बताया शारदीय नवरात्रा क़े एकम से शुरु हुआ यह कीर्तन नवमी तक अनवरत दिन रात जारी रहता हैँ l समिति क़े खुशाल व्यास ने बताया इस कीर्तन में दो दो घंटे क़े लिये अलग अलग ग्रूप हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे -हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण का जाप करते हुवे अलग राग में कीर्तन करते हैँ कीर्तन में बुजर्ग, महिलाये, पुरुष, युवा, बच्चे सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैँ l

Back to top button