google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

यू जिंदगी ऑर्गेनाइजेशन ( ट्रस्ट) रिसड़ा द्वारा लड्डू उत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन

कोलकाता खबर:-कोलकाता:-लव यू जिंदगी ऑर्गेनाइजेशन ( ट्रस्ट) रिसड़ा द्वारा लड्डू उत्सव कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया ।
संस्था की *संस्थापिका मनीषा शर्मा* जी ने बताया की इस कार्यक्रम में हमारी सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कृष्ण लीला की कई नाट्य रूपांतरण झांकियां का प्रस्तुतीकरण हुआ। मुख्य हमारे अतिथिगण *प्रदीप जी महनोत, सुरेन्द्र जी चौधरी,पुरनमल जी अग्रवाल, सुशील जी भावसिंहका, लोकेश जी जैन,पंकज जी राठी,अशोक जी सोनी* आदि उपस्थित हुए।

56 भोग के साथ 60 लड्डू की उपस्थिति से और राधा रानी के जाप से उपस्थित सभी सदस्यों का मन भावुक हो गया । नजारा अद्भुत था। 100 से ज्यादा गोपियों ने रास लीला में भाग लिया।

2024 संस्था के कार्यकाल की अध्यक्षा *अलका जी अग्रवाल ,सचिव रमेश जी शर्मा, उपाध्यक्ष खुशबू जी सोमानी*,
संयोजक : – *महेश जी शर्मा, खुशबू जी माहेश्वरी,उर्वशी जी शर्मा* आदि सब ने सराहनीय योगदान रहा प्रयास करके कार्यक्रम को सफल

*नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की*

टीम *लव यू जिंदगी ऑर्गेनाइजेशन ( ट्रस्ट) रिसड़ा*

Back to top button