breaking newsबीकानेर

जयनारायण व्‍यास कॉलोनी में हड़कंप, अवैध दुकानों को बंद करने का दिया नोटिस

व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल से पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहे तक लोगों ने अपने घरों में दुकानें-शोरूम बना लिए हैं। लोकायुक्त ने इस मामले में यूआईटी सचिव को तलब किया है।
उसके बाद यूआईटी ने ऐसे 28 मकान मालिकों को नोटिस देकर व्यावसायिक परिसर को सीज करने की चेतावनी दी है।

व्यास कॉलोनी में यूआईटी ने मूर्ति सर्किल के पास गोल बाजार में महंगी दरों पर दुकानें दी थी। लेकिन, मेन रोड पर ही घरों में दुकानें बना देने से गोल बाजार फेल होने लगा। इससे गोल बाजार स्टेच्यू सर्किल विकास समिति ने जून, 18 में मेन रोड से पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहे तक घरों में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चलाने की शिकायत लोकायुक्त से की थी।
सर्वे में सामने आया है कि 28 मकान मालिकों ने जमीन का भू रूपांतरण कराए बिना ही अपने घरों में दुकानें- शो-रूम बना लिए हैं। इन सभी को नोटिस दिए गए हैं। भू रूपांतरण कराए बिना व्यावसायिक गतिविधियां की तो राजस्थान नगर सुधार अधिनियम, 1959 की धारा 90ए में कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!