बीकानेर

जस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ ने संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा,

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ ने संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे प्रमुख मांग बीकानेर के प्रयोगशाला सहायक ग्रेड 3rd की लंबित डीपीसी को समय पर पूरा करवाये, बी टेक कर चुके कार्मिकों को स्नातक के समकक्ष मानकर उन्हें भी डीपीसी में समिलित किया जाए जिससे डीपीसी के समान अवसर प्राप्त हो सके । ज्ञापन को सौंपते वक्त संघ के कार्यकर्ता अखिल पंचारिया, शुभम बिस्सा , जतिन सोलंकी और शरद आचार्य उपस्थित रहे।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇

https://chat.whatsapp.com/HNUOCvU9EeR7AExhmkcp8Q

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!