
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है दोनों ही पार्टियों के समर्थक शक्ति पर्दशन कर रहे है।आज कोंग्रेस का ग़ढ़ कहे जा रहे बारह गुवाड़ चौक में एक शाम भाजपा के नाम कार्यक्रम जेठानंद व्यस के समर्थन में रखा गया जिसने सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्तिथ रहे।आपको बता दे दो दिन पहले भी इस चौक में कोंग्रेस के बीड़ी कल्ला के समर्थकों ने भी कार्यक्रम रखा था उसमें भी इतना ही जनसैलाब उमड़ा था अब ये समझ नही आ रहा की उस चौक ने एक नारा दिया था “”जीके सागे बारह गुवाड़ वोट पड़े बीने छपर फाड़* किस पार्टी पर सटीक बैठेगा।खेर ये तीन दिसंबर को पता चलेगा लेकिन कहना पड़ेगा की पूरा चौक आज भी इस साथ मजबूती से खड़ा है।