google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलदुनियामनोरंजनवीडियो

चैनल शुरू होते ही 2 दिन में मिले 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स.. YouTube ने 6 घंटे में ही भेज दिया गोल्डन बटन

THE BIKANER NEWS:- पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर आधिकारिक यूट्यूब चैनल – ‘UR Cristiano’ बनाया है। खास बात यह है कि 2 दिन में ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल को 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया है। रोनाल्डो ने यूट्यूब चैनल पर 21 अगस्त से वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया है। उनके वीडियोज को 121 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। क्रिस्टियानो से पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था।

 लिखा ‘इंतजार खत्म हो गया है’
फुटबॉलर ने अपने चैनल की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जिसमें क्रिस्टियानो ने लिखा ‘इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।’ खास बात ये है कि चैनल पर ये ख्याति प्राप्त करने के साथ ही उन्हें यूट्यूब ने 6 घंटे में ही गोल्ड बटन भी भेज दिया।

 सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज
Your cristiano youtube subscriber count: रोनाल्डो ने अपने चैनल को डेब्यू करने के साथ कई वीडियो डाले। इनमें एक टीजर ट्रेलर और अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फन क्विज गेम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में न्यूयॉर्क में अपनी मोम की मूर्ति (वैक्स स्टैच्यू) की लॉंन्चिंग का क्लिप भी डाला। बता दें कि रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।

Back to top button