google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

आज तिलकुटा एकादशी पर धार्मिक आयोजन इस मंदिर में हुवे

THE BIKANER NEWS:छोटी काशी बीकानेर की धर्मधरा पर नित्य कही ना कहीं धार्मिक आयोजन होते रहते है इसी कड़ी में आज मंगवार को विश्वजीत महादेव मंदिर में तिलकुटा एकादशी के अवसर पर महायज्ञ आयोजन रखा गया और हवन किया गया और विश्व कल्याण की कामना की गई है पंडित कैलाश कुमार व्यास (मोरिया महाराज) के द्वारा यज्ञ करवाया गया और ॐ नमो भगवती वासुदेव मंत्र का१०८ जाप किया

बीकानेर और देश दुनिया की ख़बरो के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/BuDQC38h1aUHYEBtDHfKHs

Back to top button