
कोलकाता खबर:-माहेश्वरी युवा संगठन रिसड़ा द्वारा कावड़िया बंधुओ के सेवार्थ श्रावणी मेला सेवा शिविर का आयोजन रिसड़ा बागखाल में शनिवार ५ अगस्त को होगा
प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी सावन माह में ताड़केश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं,जल- यात्रियों के लिए माहेश्वरी युवा संगठन रिसड़ा द्वारा प्रत्येक शनिवार दिवा-रात्रि निःशुल्क सेवा की व्यवस्था रिसड़ा बाघखाल बोस हाउस (जी. टी रोड) के निकट की जाएगी।
शिविर में कावड़िया बंधुओ के लिए निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा,चाय-शिकंजी,पूड़ी-सब्जी,खिचड़ी ,मालिश और विश्राम गृह की व्यवस्था हैं।
उद्धघाटन : शनिवार ५ अगस्त 2023,रात्रि 7.00 बजे।
संस्था की ओर से सेवा कार्य का 13वां वर्ष है।
ये जानकारी अध्यक्ष विजय कुमार डागा और सचिव अभिषेक करनानी ने संयुक्त रूप से दी
कोलकाता और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻