breaking news
बीकानेर में यहाँ भगवान की मूर्ति पर दिखे लम्पि रोग के लक्षण


THE BIKANER NEWS.पशुओं में आई लंपी डिजीज का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है।गाय में तेजी से फैल रही यह डिजीज प्रदेश भर के पशुओं में महामारी का रूप ले रही है।इसी से जुड़ी बीकानेर के बीकानेर के रताणी व्यासों के चौक में श्री सत्यनारायण भगवान की मूर्ति में दिखे लम्पि रोग जैसे लक्षण की अजीबो गरीब घटना सामने आई है। मंदिर में रखी सत्यनारायण भगवान की मूर्ति में अब यह बिमारी दिखाई देने लगी है। जिससे देख लोग हैरान है।
जब हमारी टीम वहाँ पहुंची तो मंदिर के पुजारी हर्षवर्धन ओझा ने बताया की कल तक भगवान के शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चिन्ह नहीं था,लेकिन आज सुबह जब भगवान को नहला रहा था तब ये चिन्ह दिखाई दे रहे है।