google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

शहर की इस तलाई में भी कर सकेंगे माँ दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन,मोहल्ले वासी भरवाएंगे टैंकरों से पानी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- नवरात्रि के त्यौहार पर बीकानेर शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम मची है। शहर के चौकों और गलियों के पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की मिट्टी से बनी बड़ी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित हुई है और चार पाँच दिन उनके समक्ष पूजा पाठ और डांडिया का आयोजन होता है। उसके बाद दशमी(12 अक्टूबर) को सभी मूर्तियों को तालाबो में विसर्जन किया जाएगा ।शहर में एक मात्र संसोलाव तालाब ही है जिसमे विसर्जन किया जाता है,शहर में पूजा पंडाल ज्यादा होने की वजह से वहां भी काफी भीड़ लग जाती है जिसकी वजह से मंडलियों को मूर्ति विसर्जन के बारे चिंता रहती है। एडवोकेट धर्मेंद्र रंगा ने बताया कि शहरवासियो की इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए बेणीसर बारी मोहल्ला सिमिति की तरफ से नाथसागर पर बनी जतोलाई तलाई में लगभग 30 टैंकरों द्वारा पानी भरवाया जाएगा जिस से भक्तो को मूर्ति विसर्जन के लिए कही दूर ना जाने पड़े,शहर की सभी मंडलियां वहां आकर विसर्जन कर सकती है। ये तलाई हरोलाई हनुमान मंदिर के सामने ही बनी है जो वर्षो पुरानी है लेकिन इस मे पानी नही रहता है इस लिए पानी टैंकरों से डलवाया जाएगा।

Back to top button