देशराजनीति

तिरंगा यात्रा रोकने वाले पुलिस‌ अधिकारियों के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी

THE BIKANER NEWS
कोलकाता । स्वतंत्रता दिवस के दिन शुभेंदु अधिकारी की तिरंगा यात्रा में बाधा डालने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने राज्य के चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।
उन्होंने पूर्व मेदिनिपुर के डीजीपी, एसपी, एएसपी और एसडीपीओ को आरोपित बनाया है। उन्होंने कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है और इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। इस पर जल्द सुनवाई होगी। दरअसल शुभेंदु अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्व मेदिनीपुर में तिरंगा यात्रा निकालना चाहते थे। हालांकि पुलिस ने यह कहते हुए उन्हें रैली निकालने से रोक दिया की अनुमति नहीं मिली है। इस पर अधिकारी ने कहा था कि हम पाकिस्तान में नहीं रहते। भारतीय स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के लिए अगर पुलिस के अनुमति की जरूरत पड़े तो इसका मतलब आजादी खत्म है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!