breaking newsजुर्मबीकानेर
तुषार आचार्य परिवार सहित गए खाटूश्याम दर्शन करने,पीछे से चोरो ने किए हाथ साफ

बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। चोरी की ताजा घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां चोर सूने मकान से नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इस संबंध में जनता प्याऊ निवासी परिवादी तुषार आचार्य ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आठ अगस्त को वो परिवार सहित खाटुश्यामजी के दरबार में दर्शन करने गए थे। नौ अगस्त को वापिस लौटने पर देखा कि घर के ताले टुटे पड़े हैं अन्दर जाकर अलमारी वगरैह को संभाला तो सताइस हजार रूपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात नदारद मिले। गंगाशहर थाने ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कान्सटेबल लक्ष्मण को सौंपी हैं।