breaking newsजुर्मराजनीतिराजस्थान
Rajasthan:-नरेश मीणा की खुलेगी हिस्ट्रीशीट,चोरी, जुआ मारपीट जैसे 23 मामले हैं दर्ज

THE BIKANER NEWS:-: देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट नरेश मीणा की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में राजस्थान पुलिस:-सूत्रों से मिली जानकारी पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार नरेश मीणा है आदतन अपराधी 2002 से ही नरेश मीणा का रिकॉर्ड रहा आपराधिक अभी तक अलग अलग पुलिस थानों में कुल 23 मामले दर्ज इनमें से 16 प्रकरणों में हो चुके चालान 6 प्रकरण ऐसे जिनमें अनुसंधान जारी, 1 मामले में लग चुकी FR चोरी, जुआ मारपीट जैसे मामले हैं नरेश मीणा पर दर्ज:-सूत्र