
THE BIKANER NEWS. नापासर गौरक्षा सेवा समिति NG ग्रुप ने पेश की मानवता की मिसाल । पिछले कई सालों से समिति कर रही घायल गौवंश एवं वन्य प्राणियों का इलाज ।
NG ग्रुप के संचालक पण्डित राधेश्याम सारस्वत ने बताया की पहले तो हमें कोई दयनीय स्थिति में गौवंश एवं वन्य प्राणी दिखता था । तो किसी भी संस्था से उसका इलाज करवा देते थे लेकिन एक दिन कुछ सेवाभावी मित्रों ने मिलकर ठाना की वह खुद ही गौवंश तथा वन्य प्राणियों सेवा करेंगे । जिसके बाद नापासर गौरक्षा सेवा समिति NG ग्रुप की शुरूआत की गई । और एक अस्थाई कच्चा शेड बनाकर सड़क हादसों में घायल हुए गौवंश तथा वन्य प्राणियों का इलाज करना शुरु किया । इस संस्था से आज सैंकड़ों लोग जुड़ चुके हैं जिसमें से दो तीन पशु चिकित्सक भी शामिल है । जो इन पशुओं का इलाज करते हैं ।
ज्ञात रहे इस ग्रुप के सानिध्य में कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र से लाए गए अनेकों घायल एवं बीमार गौवंश तथा वन्य प्राणियों का प्राथमिक उपचार कर प्राण बचाए गए हैं पण्डित राधेश्याम सारस्वत ने बताया कि साथ ही साथ लम्पी स्कीन डिजीज नामक बीमारी से ग्रसित सैंकड़ों गौवंश की ढाल बनकर रक्षा करने में भी हमारी समिति आसपास के क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल कर चुकी हैं ।