नीरज के पवन के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर होगा धरना,वायरल हो रहा है मेसेज:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने पिछले कुछ सालों में बीकानेर में काफी काये किये है और वो हमेसा से ही अपने मिलनसार व्यवहार और कड़े और जनता के हितों के फैसले के लिए जाने जाते है।अपने व्यवहार की वजह से उन्होंने जनता के दिलो में जगह बनाई है।और कुछ फैसलों की वजह से नेताओ की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है।कल रात को जब उनके ट्रांसफर की खबर आई है तब से सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड हो रहा है।हर कोई उनका आभार जता रहा है । आज दोपहर से ही एक msg व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर वायरल हो रहा है जिसमे लिखा है कि कल सुबह 10 बजे नीरज के पवन साब के समर्थन में और उनको को वापस बीकानेर में लाने के लिए कलेक्ट्रेट में धरना दिया जायेगा। किसी संस्था का नाम नही है बस बीकानेर की जनता और गॉ भक्त का नाम है और पूरे बीकानेर की जनता से ये अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पधारे।
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाटसअप ग्रुप से