सस्ते में एप्पल का फोन का लालच देकर यूपी के युवक को बीकानेर बुलाकर लूटा

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। सस्ते फोन के लालच में खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से बीकानेर पहुंचे युवक के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस संदर्भ में पीडि़त विजय कुमार ने चार जनों के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, मामला 20 दिसम्बर का बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में विजय कुमार ने बताया कि तकरीबन दो-तीन माह पहले उसकी जान पहचान मान्या निवासी विनोद उर्फ राहुल उर्फ भागीरथ के साथ हुई थी। उसके बाद इन दोनों की मोबाइल पर कई बार बातचीत होती रही। इस पर आरोपी ने बताया कि एप्पल के ऑनलाइन मोबाइल को वह बहुत कम दर में देते है और कहा कि आपको एप्पल का मोबाइल लेना हो तो बीकानेर आ जाना। रिपोर्ट में बताया कि 20 दिसम्बर को वह अपने दोस्त अमित कुमार के साथ बीकानेर पहुंचा। आरोप है कि विनोद व उसके साथियों ने उसको डरा धमकाकर उससे 40 हजार रुपये केईएम रोड स्थित ई-मित्र केन्द्र पर डलवाए। उससे दो सौ रुपये व मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मान्या निवासी विनोद उर्फ राहुल उर्फ भागीरथ जाट, सोनू, कालू व महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।