google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

धरणीधर महादेव मंदिर में कल महाकाल के रूप का श्रृंगार एवं भस्म आरती का आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर :-धर्म नगरी बीकानेर में सावन के पावन माह में हर शिवालय में शिव पूजन अभिषेक के आयोजन चलते रहते है।

इस कड़ी में हर  साल की भाँति इस साल भी “धरणिधर श्रृंगार कमेटी” के तत्वावधान में “धरणिधर महादेव मंदिर” की तपोभूमि के अंतर्गत महाकाल के रूप का श्रृंगार , महादेव भष्म आरती एवं माँ पार्वती श्रृंगार आरती का विशाल’ आयोजन सावन के तीसरे सोमवार को रखा गया है l
पूजन कार्यक्रम की जानकारी के दौरान कमेटी अध्यक्ष “ऋषि आचार्य (अध्यक्ष)” ने बताया कि ये पूजन कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से कमेटी के द्वारा सफलतम रूप से किया जा रहा है, इस भव्य आरती एवं श्रृंगार में बाबा भोलेनाथ के शिव लिंग पर तकरीबन 200 किलो पंचामृत का अभिषेक भक्तों के द्वारा किया जाएगा तथा साथ ही महाकाल के रूप में बाबा की भष्म आरती एवं माता पार्वती का अभिषेक एवं अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा, श्रृंगार से पहले भजन गायक मास्टर नानू के द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी तथा इसी के साथ ही भगवान शिव का तांडव नृत्य भी स्वांग द्वारा किया जाएगा, इसलिए भक्तों से आग्रह है कि समय का विशेष ध्यान रखे एवं तय समय पर पहुंच कर शिव भक्ति का आनंद उठाए ।

समय- 5 अगस्त
– सायं 5.30 से 8.30 बजे

निवेदक- धरणिधर श्रृंगार कमेटी

Back to top button