google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताजुर्मबीकानेर

कोलकाता निवासी जोशी के मकान में चोरी, घर की दीवारों पर लिखा था आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है चोरी करने का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी…

THE BIKANER NEWS:बीकानेर: मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मकान में कल रात चोरों ने ताले तोड़ दिए। यह मकान मुरलीधर व्यास कॉलोनी में राजकीय कन्या
महाविद्यालय के सामने डी 361 प्रमोद कुमार जोशी का है। प्रमोद कुमार जोशी इस समय कोलकाता में रहते हैं।
मंगलवार सुबह पड़ोसियों के बताने पर पता चला कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। मकान का मुख्य द्वार लोहे का बना हुआ है। जिसके एंगल को तोड़कर ताला तोड़ा गया है। घर के अंदर प्लाईवुड के गेट को भी तोड़े गए हैं। चोरी में कितना नुकसान हुआ है यह तो मकान मालिक के बीकानेर आने पर स्पष्ट होगा। फिलहाल जोशी परिवार के रिश्तेदार ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी है।

मकान मालिक ने घर के मैन गेट और दीवार पर दो अलग अलग पोस्टर लगाए गए थे। जिस पर लिखा था कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। चोरी
करने का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इसके जवाब में चोरों ने न सिर्फ ताला तोड़ा बल्कि अंदर तक पहुंचकर सामान बिखेर दिया। कुछ सामान लेकर भी गए तो परिजनों के आने पर ही स्पष्ट होगा। घर से कुछ दूरी पर ही एक मकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसकी पुलिस जांच करेगी तो पता चलेगा कि अज्ञात चौर कौन है।

Back to top button