बीकानेर
डॉ पुरोहित को मिला ये सम्मान

THE BIKANER NEWS:बीकानेर:-गुरू फाउण्डेशन रोहतक की ओर से बीकानेर के डॉ.मदन मोहन.पुरोहित को महर्षि वाल्मीकि सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान पुरोहित को महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर ऑन प्रदान किया गया है।फाउण्डेशन के अध्यक्ष अमित सिंह और महासचिव अनिल कुमार के अनुसार पुरोहित को यह अलंकरण वाल्मीकि पर उत्कृष्ठ लेखने के लिए।महर्षि
वाल्मीकि सम्मान 2023 से
सम्मानित किया गया। इस अवसर
पर संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि इस पावन दिन में एक अप्रतिम प्रबुद्ध।और प्रतिभाशाली कर्मयोगी के रूप।में आपको सम्मानित करते हुए हमें।असीम हर्ष और गौरव की अनुभूति हो रही है ।
आपको यह अलंकरण समर्पित
करते हुए गुरु फाउंडेशन
गौरवान्वित महसूस कर रहा है