google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsखेलबीकानेर

इस टीम ने जीता बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब,21000 नगद राशि मिली

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। प्रयास ग्रुप की ओर से पुष्करणा स्टेडियम में सम्पन्न बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब माहेश्वरी पिच बर्नर ने जीता। उसने फाइनल मुकाबले में बीकानेर स्टाइर्क्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बीकानेर स्टाइर्क्स ने दस ओवर में महज 43 रन का लक्ष्य दिया। जिसे माहेश्वरी पिच बर्नर ने छ ओवर में बिना किसी विकेट खोकर विजयी हुई। विजेता व उपविजेता टीम को समाजसेवी कन्हैयालाल कल्ला,अनिल सोनी झूमरसा,महेन्द्र चूरा,बृज जोशी,वेद व्यास,अविनाश जोशी व जयनारायण बिस्सा ने नकद राशि,टाफी,व व्यक्तिगत पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। ग्रुप के ऋषभ जोशी ने बताया कि विजेता को 21000रूपये व उपविजेता को 11000 रूपये की नकद राशि प्रदान की गई। मैच ऑफ फाइनल हितेश राठी को दिया गया। इस दौरान विनायक व्यास,अमित आचार्य,हितेश पुरोहित,कार्तिक आचार्य,कार्तिक जोशी,देवेन्द्र जोशी,तरूण जोशी,सुनील व्यास,शुभम आचार्य व आशीष रंगा ने पूरे टूर्नामेंट में अपना सहयोग किया।

Back to top button