
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 3 जून, देश मे बढ़ रही भयंकर गर्मी और प्रदूषण की वजह से मनुष्य का जीना दुर्भर हो रहा है। लगातार हो रही पेड़ो की कटाई से शुद्ध हवा की कमी हो रही है। इस विकराल समस्या को देखते हुवे आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नोखा शहर में लिया जाएगा एक संकल्प
(*मिशन 1000 – प्रति व्यक्ति प्रति पेड़*)
इस संदर्भ में स्थानीय समाजसेवी संस्था माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष श्री केशव जी करवा एवम माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव श्री पंकज जी भट्ठड का विचार विमर्श डी सी बी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री नवरतन जी पुरोहित के साथ श्री आनंद जी बिहाणी माहेश्वरी युवा संगठन जिला अध्यक्ष बीकानेर संभाग की अध्यक्षता मे हुआ।
जिला अध्यक्ष श्री आनंद जी बिहाणी के द्वारा इस संकल्प का स्वागत किया गया और संगठन के पदाधिकारियों इस कार्यक्रम के बारे मे अवगत कराया गया। संगठन के अध्यक्ष श्री केशव जी करवा एवम सचिव पंकज जी भट्ठड़ ने कहा कि पेड़ का पौधा लगाना ही संकल्प नही है अपितु उसे पेड़ बनाना ही असली संकल्प है जिसे जिला अध्यक्ष श्री आनंद जी बिहाणी एवम डी सी बी बैंक शाखा प्रबंधक श्री नवरतन जी पुरोहित ने असल मुहीम बताया।