breaking newsजुर्म

नयाशहर थाना क्षेत्र मे घर मे घुसकर की तोड़फोड़

शहर के नयाशहर थाना इलाके में रहने वाली डिम्पल अरोड़ा पत्नी अमित अरोड़ हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी ने पुलिस में एक परिवाद दिया है उसमें बताया कि मेरे रामदेव कल्ला चाँद रतन कल्ला का मांगीलाल डेलू जाति बिश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर के साथ रुपये का लेन-देन का विवाद चल रहा है। विवाद के विवाद के चलते मांगीलाल डेलू आये दिन मुझे व मेरे बच्चों को उठा ले जाने की धमकिया देता रहता है जिससे मैं बहुत डरी हुई हूँ एवं मैने मेरे बच्चों को उनके दादा के पास भाप, तहसील फलौदी जिला जोधपुर भेज रखा है। स्वयं में प्रार्थीया एवं रामदेव अपने घर का ताला लगाकर लगभग 20-25 दिनों से बीकानेर से बाहर रही हूँ। कल दिनांक 14.09.2022 को रात्रि करीब 10.00 बजे की बात है मांगीलाल डेलू अपनी सफेद रंग की स्वीपिट कार में हंसराज गोदारा, बीरबल गोदारा, मांगीलाल डेलू के साले है एक पिकअप व बोलेरो में अपने अन्य साथियो के साथ सवार होकर आये जो मेरे घर के सीसीटीवी फुटेज में आया हुआ है। सभी लोगो ने एकराय होकर मेरे घर की दीवार तोडकर अन्दर घुसे व लाईट का मीटर तोड़ दिया, गेट तोड दिया स्वयं ताला तोडऩे की कोशिश की गनीमत रही कि मैं घर पर नही थी नही तो मुझे उठा ले जाते या जान से मार देते।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!