breaking newsबीकानेरहादसा
ट्रेन की चपेट में आने 30 वर्षीय विवाहिता की मौत

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर के नाथवाना के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी केअनुसार लूणकरनसर के नाथावाणा रेलवे स्टेशन के पासमालगाड़ी की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौतहो गई। मजे की बात है पुलिस को इसकी सूचना देने के बादभी तीन घंटे के बाद भी पुलिस ने शव को पटरियों से नहीं उठायाहै। बताया जा रहा है पीहर पक्ष आने के बाद हीपटरियों पर से शव को उठाया जायेगा ।