
THE BIKANER NEWS. नापासर युवा सेवा संघ समिति लोग चिड़िया दल के नाम से जानते हैं ।संघ से जुड़े सुशील मुंधडा ने बताया कि संघ की स्थापना 1991 में हुआ आजतक निरंतर पैदल यात्रा ले जाते हे ईसबार 32 वी फेरी है जो एक सितम्बर को रवाना होगी और 9 सितंबर को बाबा के दर्शन करेंगे। एक फेरी कोविड के कारण रद्द हो गई थी । सभी निर्णय सामुहिक होते हैं । बिहारी लाल मुंधडा (गटृटु भाई) खैराज चौधरी, रतिराम तावणिया सुशील मुंदड़ा, पुरषोत्तम मुंधडा,बिरजु मोदी, सत्तु राठी पुरा राम ढाका महेश राठी सुरेश राठी पवन झंवर दिनेश सोमानी गणेश मोदी मनोज पुष्करणा मनीष जोशी बाबु मोदी रवि बंग,देव किशन झंवर, मनीष मुंधडा, गोपाल राठी ये सभी निरंतर पैदल ओर सेवा में रहते हे । संघ के मार्गदर्शक अशोक मुंधडा (मंडलजी) रामस्वरूप मुंधडा, राजु मोहता उनका सहयोग संघ को हमेशा रहता हे ।