breaking news

नाबालिग युवती के गर्भवती होने का पता लगने पर सच्चाई आई सामने मामला दर्ज

बीकानेर। बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दिलचस्प बात तो ये है कि यह सच्चाई परिजनों के सामने उस वक्त आई जब वह गर्भवती हो गई। युवती नाबालिग बताई जा रही है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पक्ष की ओर से महाजन पुलिस को दी गई है। जिसमें नरेश नामक युवक को नामजद किया गया है। आरोपी युवक अर्जुनसर गांव कर रहने वाला है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आरोपी पीडि़ता के साथ कितने समय से दुष्कर्म कर रहा था। दुष्कर्म पीडि़ता के गर्भवती होने पर उसमें होने वाले शारीरिक बदलाव के चलते घर वालों के समक्ष सच्चाई सामने आई। दुष्कर्म पीडि़ता ने घरवालों को पूरी आपबीती सुनाई। जिस पर पीडि़त परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले चार पांच माह से पीडि़ता को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!