google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Jaisalmer

नाले पर लगी पट्टी दे रही है दुर्घटनाओं को आमंत्रण

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के तालरिया पाड़ा के समीप प्रॉल के समीप नाले के ऊपर की पट्टियां अव्यवस्थित हो चुकी है। पूर्ण रूप से डगमगा रही है। किसी भी समय दुर्घटना की संभावना हो सकती है।

गौरतलब है इसी मार्ग से दुपहियाऔर तिपहिया टैक्सियों का आगमन प्रस्थान इसी मार्ग से हनुमान चौराहे की और जाता है।समय रहते इन ध्वस्त पट्टियों को दुरुस्त नहीं किया गया तो निःसंदेह दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Back to top button