breaking news

निजी स्कूल संचालक के साथ पुलिस ने की मारपीट

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। निजी स्कूल में अध्ययनरत दो बालिकाओं की टीसी नहीं देने की शिकायत के बाद परिवादी की प्रार्थना पत्र पर घर पहुंचे गंगाशहर थाना पुलिस के एएसआई पर मारपीट कर जबरदस्ती थाने ले जाने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। जिसमें पुलिस द्वारा एक जने को जबरदस्ती गाड़ी में डाला जा रहा है। इस संदर्भ ने पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश कर थाने के एएसआई भवानीदान पर कार्यवाही की मांग की है। परिवाद में गंगाशहर निवासी कैलाश मोदी ने अवगत कराया कि गोविन्द सोनी की दो पुत्रियां विगत वर्ष उनके विद्यालय शांति इंग्लिश एकेडमी में पढ़ती थी। दोनों ने स्कूल छोड़ दी। जिसके बाद उनकी टीसी लेने के लिये आज सुबह उनके पिता गोविन्द सोनी घर आएं। जब उन्हें कल स्कूल आकर टीसी ले जाने के लिये कहा तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते हुए आधे घंटे बाद पुलिस को लेकर घर आ गये। जिस पर कैलाश मोदी ने एएसआई भवानीदान को भी अवकाश की बात कहते हुए बुधवार सुबह टीसी देने के लिये कहा। जिस पर एएसआई ने कैलाश की एक न सुनी ओर मारपीट करते हुए जबरदस्ती घसीटते हुए थाने ले गये। कैलाश का आरोप है कि भवानी दान ने मारपीट की और बोला तू गोविन्द सोनी को टीसी क्यों नहीं दे रहा है इस पर मेरे पुत्र ने कहा कि आज विद्यालय में अवकाश है इनके बच्चों की टीसी तैयार है हमने इनको कहा कि कल आपको टीसी दे देंगे। तो भवानी दान ने कहा कि टीसी तो तू आज ही देगा और मेरे बेटे को पीटकर थाने में जबरन मुल्जिमों की तरह गैर कानूनी तरीके से बिठा दिया। यह कि इसके बाद जब मैं तथा मेरे मौहल्लेवासी इक_ा होकर थाने गए तो भवानी दान ने मेरे पुत्र को छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!