व्यापार

निर्यात क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एमएसएमई डे पर जयपुर में हुआ झंवर का सम्मान

THE BIKANER NEWS
मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड नोखा को उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के हाथों एग्री निर्यात क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर एमएसएमई डे के अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर द्वारा आयोजित निर्यात पुरस्कार से सम्मान किया गया | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर भी निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और बीकानेर में निर्यात की अनेक सम्भावनाएं हैं और बीकानेर के कई ऐसे उत्पाद है जो देश विदेश में अपनी पहचान बनाए हुए हैं | राजस्थान सरकार की और से मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड को इस वर्ष एग्री एक्सपोर्ट अवार्ड दिया गया | मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड नोखा के निदेशक राजेश झंवर को एग्री बिजनेस में क्वालिटी पैकेजिंग, इंटरनेशनल मार्केटिंग, सर्टिफिकेशन, मार्केटिंग का विशेष अनुभव है और अपनी इन्ही विशेषताओं के कारण गुजरात स्थित गांधी नगर के ईडीआई संस्थान से एग्री बिजनेस एंटरप्रेन्योरशिप में एमबीए में सिल्वर मेडल प्राप्त किये हुए हैं | पूर्व में इनके 50 वर्ष से मोहनलाल सत्यनारायण नाम से नोखा मंडी में पैतृक दुकान है इनके द्वारा 50 श्रमिकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है | इनकी कंपनी द्वारा मूंगफली, जीरा, मैथी, बाजरा इत्यादि राजस्थान आधारित कोमोडिटी का वैश्विक स्तर पर निर्यात किया जा रहा है जिनमें विशेषकर खाड़ी के देशों, मिश्र, मोरक्को, यमन, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूक्रेन, अफगानिस्तान व रूस के देशों में प्रमुखता से निर्यात किया जा रहा है |

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!