breaking newsक्रिकेट

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट, वनडे व टी20 टीम का ऐलान, हार्दिक व धवन बने कप्तान

THE BIKANER NEWS:-भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी और इस दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 व वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे व टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित व कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मिला रेस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को बनाया गया है जबकि वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। वहीं दिनेश कार्तिक को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया। न्यूजीलैंड दौरे के लिए ज्यादातर उन खिलाड़ियों को आराम दिया गया जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेल रहे हैं। 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है तो वहीं संजू सैमसन भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे। सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज दोनों का हिस्सा होंगे। वाशिंगटन सुंदर भी कीवी टीम के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। कुलदीप सेन भी वनडे टीम में में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उमरान मलिक को भी कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर को जबकि दूसरा मैच 20 नवंबर तो वहीं तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को, दूसरा मुकाबला 27 नवंबर तो तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित होंगे कप्तान, यश दयाल को मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई। रवींद्र जडेजा को भी बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टीमों में मौका दिया जाएगा, हालांकि इनकी फिटनेस बहुत अहम होगी। मो. शमी भी वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ यश दयाल को पहली बार वनडे टीम में मौका दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्युकमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक। 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), शुमभन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह,  शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रतज पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!