पंचायतीराज राज मंत्रालयिक कर्मचारियों के ऊपर के तीन उच्च पदों के लिये शीध्र नोटिफिकेशन जारी करने के लिये पंचायती राज मंत्री को दिया ज्ञापन

THE BIKANER NEWS:- पंचायतीराज राज मंत्रालयिक कर्मचारियों के ऊपर के तीन उच्च पदों के लिये शीध्र नोटिफिकेशन जारी करने बाबत
राजस्थान पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री राम कुमार व्यास ज़िला परिषद बीकानेर ने श्री रमेश मीणा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को एक ज्ञापन भेजकर मांग की है कि पंचायतीराज विभाग में जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों के मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर रिव्यू 18.08.2022 को कर दिये गये थे ।जिसमें कनिष्ठ सहायक , वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी के पद नये सिरे से स्वीकृत किये ।
कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पूर्व में स्वीकृत थे अतः पदौन्नति से भरने की स्वीकृति जारी कर दी ।शेष अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, संस्थापन अधिकारी के पद पहली बार स्वीकृत किये गये है । अतः इनके लिये नये नियम बनाकर पदौन्नति से भरे जाने हैं ।
अतः इन पदों के लिये तीन माह व्यतीत होने जा रहे अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है ।कई सहायक प्रशासनिक अधिकारी इन्तजार करते करते सेवानिवृत्त हो चुके हैं ।लेकिन उन्हें पदौन्नति का लाभ नहीं मिल सका ।
कृपया शीध्रातीशीध्र नोटिफिकेशन जारी करवाकर उच्च प्रौन्नति का लाभ दिलवाने की कृपा करे