google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजनीति

पुलिस अधिकारी को वर्दी की फोटो में चुनाव लड़ने का बायोडाटा देना पड़ा महंगा,बीजेपी से मांगा टिकट

राजस्थान खबर:-राजस्थान पुलिस के SHO ने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को एप्लीकेशन दिया है। उसमें पुलिस की वर्दी पहनी हुई फोटो लगाई है। इस मामले की जानकारी एसपी को जैसे ही मिली, उन्होंने SHO को लाइन हाजिर कर दिया। SHO ने भी समाज सेवा करने की इच्छा जताते हुए VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिए आवेदन दे दिया है। मामला भरतपुर के वैर थाने का है।

आवेदन का फोटो सामने आने के बाद थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया।
चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
एसएचओ प्रेम सिंह भास्कर वैर थाने में पाेस्टेड हैं। उन्होंने बीजेपी में दिए बायोडाटा में धौलपुर के बसेड़ी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। लाइन हाजिर होने के बाद थाना अधिकारी ने भरतपुर रेंज आईजी को लेटर लिख बताया कि मैं समाज सेवा करना चाहता हूं और वीआरएस लेना चाहता हूं।

ये लिखा लेटर में

प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि वे समाज सेवा में जाना चाहते हैं। उन्हें पुलिस विभाग में सेवा देते 34 साल हो गए है। अब वे बुजुर्ग हो गए हैं और अब समाज सेवा करना चाहते है। इसलिए उन्हें नियमानुसार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए।

एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा- प्रेम सिंह भास्कर के राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। नियमों की अवहेलना पर थानाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button